बुधवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 118 रुपए बढ़कर 48,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी 48 रुपए गिरकर 48,736 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
सोने की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 118 रुपए या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,989 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.29 प्रतिशत बढ़कर 1,787.20 डॉलर प्रति औंस हो गया था।
चांदी की कीमत में गिरावट
बुधवार को चांदी की कीमत 48 रुपए गिरकर 48,736 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 48 रुपए या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,736 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 10,829 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 49 रुपए या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,670 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 3,735 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इधर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.05 प्रतिशत गिरकर 18.23 डॉलर प्रति औंस हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hZPLc4
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.