तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो मंगलवार के बराबर 79.76 रुपएपर रही लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई।

7 जून से अब तक 10.88महंगा हुआ डीजल
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, दिल्ली में डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 18 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.50 रुपए और डीजल 10.48 रुपए यानी महंगा हो चुका है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम...

शहर का नाम पेट्रोल/रुपएलीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 79.76 79.88
मुंबई 86.54 78.22
चेन्नै 83.04 77.17
कोलकाता 81.45 77.06
नोएडा 80.57 72.03
रांची 79.78 75.91
बेंगलुरु 82.35 75.96
पटना 82.79 76.90
चंडीगढ़ 76.76 71.40
लखनऊ 80.46 71.94


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली में पिछले 18 दिनों में डीजल 10.48 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

https://ift.tt/2CxO4Cx