निजी क्षेत्र के बैंक आईडीबीआई बैंक ने शनिवार को कहा कि वह अपनी इंश्योरेंस आर्म आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में से 27 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री करेगा। यह हिस्सेदारी बेल्जियन मल्टीनेशनल इंश्योरेंस कंपनी एजिस इंश्योरेंस और फेडरल बैंक को बेची जाएगी।

इस हिस्सेदारी की बिक्री से 595 करोड़ मिलने का अनुमान

आईडीबीआई बैंक की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, 23 फीसदी हिस्सेदारी एजिस इंश्योरेंस और 4 फीसदी हिस्सेदारी फेडरल बैंक को बेची जाएगी। इस पूरी हिस्सेदारी बिक्री से आईडीबीआई बैंक को 595 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। हालांकि, यह बिक्री प्रक्रिया रेगुलेटरी क्लीयरेंस के बाद ही पूरी हो पाएगी।

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में आईडीबीआई बैंक की 48 फीसदी हिस्सेदारी

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में आईडीबीआई बैंक की 48 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि एजिस इंश्योरेंस और फेडरल बैंक की 26-26 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बिक्री के बाद कंपनी में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी घटकर 21 फीसदी रह जाएगी। इस हिस्सेदारी बिक्री की फरवरी 2017 में घोषणा की गई थी। हालांकि, बाद में इस प्लान को रद्द कर दिया था। इसी साल अप्रैल में फिर से इसका रिव्यू किया गया था।

आईडीबीआई बैंक में एलआईसी की 51 फीसदी हिस्सेदारी

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) लिमिटेड ने पिछले साल आईडीबीआई बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। बीमा रेगुलेटरी नियमों के मुताबिक, एक बीमा कंपनी प्रतिद्वंदी बीमा कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी नहीं रख सकती है। एलआईसी के निवेश के बाद आईडीबीआई बैंक पर अपनी इंश्योरेंस आर्म में हिस्सेदारी घटाने का दबाव था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बिक्री के बाद आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी घटकर 21 फीसदी रह जाएगी।

https://ift.tt/2NA7PeZ