आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी जनरल बीमा कंपनी में लगभग 2,250 करोड़ रुपए की 3.96 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश किया है। इससे पहले 9 मई को मार्च तिमाही के वित्तीय परिणाम के दौरान आईसीआईसीआई बैंक ने कहा था कि जब भी मौका मिलेगा तो वह बैलेंस शीट को और मजबूत करने पर विचार करेगा।

1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि बोर्ड द्वारा दी गई मंजूरी के अनुसार, बैंक ने आज आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू के 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों का को बेचा है। यह शेयर 31 मार्च को इक्विटी शेयर पूंजी का 3.96 प्रतिशत है। स्टॉक एक्सचेंज पर 22.50 अरब रुपए की इसकी कीमत है।

अब बैंक की बीमा कंपनी में 51.9 प्रतिशत है हिस्सेदारी

इस सौदे के बाद आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में बैंक की शेयरहोल्डिंग 51.9 फीसदी हो गई है। बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि इस प्राइवेट बैंक ने 31 मार्च तक जनरल बीमा कंपनी में 55.86 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी थी। मार्च तिमाही के दौरान आईसीआईसीआई बैंक ने बैलेंस शीट को और मजबूत करने के लिए तथा कोविड-19 के लिये 2,725 करोड़ रुपए के प्रावधान किए थे।

बैंक का लाभ मार्च तिमाही में बढ़ा था

17 अप्रैल की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक बैंक द्वारा किए गए प्रावधान जरूरत से ज्यादा थे। इस बैंक ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए स्टैंडअलोन लाभ में 26.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर की थी। यह लाभ 1,221.36 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान अवधि में 969.06 करोड़ रुपए लाभ हुआ था। साल 2020 की चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 17 प्रतिशत बढ़कर 8,927 करोड़ रुपए हो गई थी।

एक साल पहले समान तिमाही में यह 7,620 करोड़ रुपए थी। साल भर पहले की तिमाही में 3.72 फीसदी के मुकाबले नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.87 फीसदी रही। बीएसई पर इस बैंक का शेयर 3.38 फीसदी की बढ़त के साथ 363.90 रुपए पर बंद हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीआईसीआई बैंक ने बैलेंस शीट को और मजबूत करने के लिए तथा कोविड-19 के लिये 2,725 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था

https://ift.tt/3daErGE