एचडीएफसी बैंक नेकहा है कि वह विभिन्न डेट सिक्योरिटीज के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा। बैंक का कहना है कि पूंजी जुटाने के इस प्रस्ताव बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। बैंक की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 20 जून को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई है।
इस तरह जुटाई जाएगी राशि
बैंक ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने तीन तरीकों से 50 हजार करोड़ रुपए की राशि जुटाने को मंजूरी दी है। इसमें प्रीपैच्युअल डेट इंस्ट्रूमेंट (एडिशनल टियर-1 कैपिटल का हिस्सा), टियर-2 कैपिटल बॉन्ड्स और लॉन्ग टर्म कैपिटल शामिल हैं। बैंक ने कहा कि यह पूंजी प्राइवेट प्लेसमेंट मोड के जरिए अगले 12 महीनों की अवधि में जुटाई जाएगी। हालांकि, अभी इस प्रस्ताव को एजीएम में शेयरहोल्डर्स और अन्य रेगुलेटरी मंजूरी भी मिलना बाकी है। बैंक ने कहा कि एजीएम 18 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
चौथी तिमाही में 7280.22 करोड़ का मुनाफा
एचडीएफसी बैंक को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 7280.22 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 15.4 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में बैंक को कुल 6300.81 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। एचडीएफसी बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में उसकी कुल कंसोलिडेटेड आय 38,287.17 करोड़ रुपए रही है। इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 की मार्च तिमाही में बैंक की आय 33,260.48 करोड़ रुपए रही थी।
भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी होगी
एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ आदित्य पुरी की ओर से बैंक के कर्मचारियों को पिछले महीने भेजी गई एक ई-मेल में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से रिकवरी करेगी। मेल में पुरी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2021 में अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट होगी। आपको बता दें कि कई एनालिस्टों ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hOMtIQ
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.