देशभर में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 21 दिनों से डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों(ओएमसी) ने शनिवार को एक बार फिर तेल की कीमतों को बढ़ाया है। शनिवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत ने पेट्रोल की कीमत को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है, जब डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ है और 80 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा है।

शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की वृद्धि की गई, इसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए हो गई। वहीं, डीजल की कीमत में हुए 21 पैसे के इजाफे से इसकी कीमत 80.40 रुपएप्रति लीटर हो गई।पिछले 21 दिनों में डीजल 11 रुपए तो पेट्रोल 9.12 रुपए महंगा हो चुका है। बता दें कि बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में लोग विरोध जता रहे हैं।

जानिए चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

27 जून यानी शनिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 87.14 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 78.71 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं कोलकाता में इक लीटर पेट्रोल के लिए 82.05 रुपए चुकानें होंगे तो एक लीटर डीजल के लिए 75.52 रुपए देने होंगे। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 83.59 और डीजल 77.61 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर

डीजल/रुपए लीटर

दिल्ली 80.38 80.40
मुंबई 87.14 78.71
चेन्नई 83.59 77.61
कोलकाता 82.05 75.52

एक SMS से आप पता कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देशभर में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 21 दिनों से डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है

https://ift.tt/2YAOQqU