ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द हे आपके घर पर सामान की डिलीवरी सिर्फ 90 मिनट में ही कर देगा। इसके लिए कंपनी एक अलग बिजनेस सेगमेंट शुरू करने की तैयारी में है। इस नए प्रोजेक्ट के तहत कंपनी लोकल स्टोरों से संपर्क करेगी। कंपनी ग्रॉसरी सर्विसेज से इसकी शुरुआत करेगी।
कैसे काम करेगी योजना
90 मिनट में आपके घर तक सामान पहुंचाने कंपनी लोकल स्टोरों और अपने केंद्रों का सहारा लेगी। कंपनी हाइपर लोकल सेगमेंट में उतरना चाहती है। रिलायंस की जियो मार्ट और अमेजन जैसी कंपनियों के इस सेगमेंट में उतर आने से प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। ऐसे में फ्लिपकार्ट खुद को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।
लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप शैडोफैक्स से मिलाया हाथ
फ्लिपकार्ट ने इसके लिए लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप शैडोफैक्स से हाथ मिलाया है। यह इस सेगमेंट में एंट्री करने में फ्लिपकार्ट की मदद करेगी। सूत्रों के माने तो यह सर्विस एक महीने में लॉन्च हो सकती है। शुरुआत में फ्लिकार्ट अपने डार्क स्टोर या लोकल वेयरहाउस और चुनिंदा दुकानों से डिलीवरी शुरू करेगी और समय के साथ इसका विस्तार करेगी।
जियो मार्ट ने हाल ही में 200 शहरों में शुरू की डिलीवरी सर्विस
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस प्लेटफॉर्म जियोमार्ट (JioMart) देश के 200 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। मई महीने के अंत में कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। जियो मार्ट भी लगातार अपना विस्तार कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/30L9q9H
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.