वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस करनेवाली हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में वे चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर चीन के उत्पादों को लेकर कुछ घोषणा कर सकती हैँ। हालांकि इसके साथ ही वे कोरोना के कारण इकोनॉमी को लेकर भी कुछ अनाउंस कर सकती हैं।
देश में दूसरे आर्थिक पैकेज को भी लेकर चर्चा
बता दें कि इस समय देश में दूसरे आर्थिक पैकेज को लेकर भी चर्चा है। माना जा रहा है कि दूसरी तिमाही के अंतिम महीने तक देश में एक और आर्थिक पैकेज की घोषणा हो सकती है। इसके पहले 20.97 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का पूरा ब्यौरा वित्तमंत्री ने एक हफ्ते में दिया था। हाल में जीडीपी के आंकडों सहित अन्य आंकड़ेकोरोना की वजह से प्रभावित रहे हैं।
दोपहर में ही सरकार ने कोर्ट में एजीआर में सरकारी कंपनियों को दी छूट
वित्तमंत्री की 4 बजे होनेवाली प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही आज दोपहर में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सरकारी कंपनियों के एजीआर बकाए को लेकर स्थिति साफ कर दी है। सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपए में से केवल 16 हजार करोड़ रुपए लेने का फैसला किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2AFtHD4
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.