कोरोनावायरस महामारी के चलते बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी जा रही है। कंपनियां अपने कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टीपर भेज रही हैं। ऐसे में लोग बेरोजगार हो रहे हैं। इसे देखते हुए नौकरी डॉट कॉम ने खास सेवा शुरू की है। इसका नाम है 'नौकरी फास्ट फॉर्वर्ड ट्रांजिशन सर्विसेज'। यह सेवा कंपनियों से निकाले गए कर्मचारियों को रोजगार दिलाने में मदद करती है।
नौकरी ढ़ूढने में मदद के अलावा कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ाएगी
इस सर्विस में कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इनमें मोटिवेशनल स्पीकर वर्कशॉप, जॉब सर्च काउंसलिंग, जॉब असिस्टेंस सर्विसेज, डोमेन एक्सपर्ट के साथ इंटरव्यू मॉक सेशन और इंप्रूव्ड रेज्यूमे विजिबिलिटी फीचर शामिल हैं। नौकरी फास्ट फॉर्वर्ड के चीफ बिजनेस ऑफिसर विवेक जैन ने कहा, ''मौजूदा संकट में कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में हमने छंटनी किए गए कर्मचारी के लिए इस सेवा को लॉन्च किया है। यह कर्मचारियों के आउट प्लेसमेंट में मदद करेगी। यह सेवा निकाले गए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाएगी। साथ ही उन्हें चुनौतीपूर्ण जॉब मार्केट में नौकरी तलाशने में मदद करेगी।''
मई में हायरिंग एक्टिविटी में 61% की गिरावट
मई में देश में रोजगार गतिविधियों में 61 फीसदी की कमी आई है। नौकरी डॉट कॉम के मासिक रोजगार इंडेक्स 'नौकरी जॉब स्पीक' के मुताबिक, कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से मई में रोजगार गतिविधियों में 61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हाल में जारी मैनपावर ग्रुप के इम्प्लॉयमेंट आउटलुक सर्वे के मुताबिक, आगामी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मात्र पांच फीसदी कंपनियां ही फिलहाल नए लोगों को भर्ती करने की योजना बना रही हैं। यह पिछले 15 साल में सबसे खराब स्थिति है। ऐसे में रोजगार तलाशना वाकई कठिन है।
इन सेक्टर्स में है सबसे ज्यादा गिरावट
नौकरी.कॉम के मुताबिक, हायरिंग में गिरावट सबसे ज्यादा होटल, रेस्तरां, ट्रैवल और एयरलाइंस सेक्टर में आई है। इनमें करीब 91 फीसदी की गिरावट देखी गई है। जबकि रिटेल में 87 प्रतिशत, ऑटो एंसिलियरी में 87 प्रतिशत और बीएफएसआई में 70 प्रतिशत की गिरावट आई है। सर्वे में यह भी सामने आया है कि सभी शहरों में भर्ती में दो अंकों में गिरावट दर्ज की गई है। यह 50 प्रतिशत से ज्यादा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hFtxwa
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.