ऑनलाइन ट्यूशन स्टार्टअप कंपनी बायजू (Byju's) 4000 लोगों की हायरिंग करने जा रही है। कंपनी का उद्देश्य अगले छह माह में बिजनेस, कंटेंट और कोर्सेस को बढ़ाने का है। ऐसे में कंपनी हजारों की संख्या में लोगों को हायर करने का प्लान बना रही है।

लॉकडाउन में ऑनलाइन एजुकेशन की भारी डिमांड

कोरोनावायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में ऑनलाइन एजुकेशन में भारी डिमांड देखी गई है। इस दौरान बायजू ऐसे भारतीय ऐप के तौर पर उभर कर सामने आई है जिसे लॉकडाउन के दौरान गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। सेंसर टॉवर द्वारा अप्रैल 2020 की रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल रिपोर्ट में फीचर करने वाला बायजू एकमात्र स्कूल-लर्निंग ऐप है।

लॉकडाउन के समय कंपनी ने किया था प्रीमियम मॉडल को अपडेट

मार्च माह में एग्जाम के बाद ज्यादा स्कूल बंद हो गए हैं। इसके बाद ही देशव्यापी लॉकडाउन शुरू हो गया। ऐसे में लोगों को मजबूरन अपने घरों में कैद रहना पड़ा। इस दौरान बायजू ने प्रीमियम मॉडल को अपडेट किया। इसके जरिए स्टूडेंट्स को कई महत्वपूर्ण कोर्सेस फ्री में प्रोवाइड कराए गए। तभी से कंपनी की डिमांड बढ़ी है। इस समय ज्यादातर स्टूडेंट्स घर पर पढ़ाई के लिए ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स आर्गेनिक यूजर्स थे।ऑर्गेनिक का मतलब हैबिना किसी प्रचार-प्रसार के सीधे वे छात्र जो प्लेटफॉर्म पर आते हैं।

ई-एजुकेशन प्लेटफॉर्म पर मार्च में60 हजार नए स्टूडेंट्स जुड़े हैं

सिर्फ मार्च माह में इस ई-एजुकेशन प्लेटफॉर्म पर करीब 60 हजार नए स्टूडेंट्स जुड़े हैं। अप्रैल में यह संख्या 75 लाख पर पहुंच गई। बायजू के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मृणाल मोहित ने कहा कि सेल्स के मामले में अप्रैल और मई माह बेहतर रहा है। बायजू के ऑर्गेनिक यूजर बेस में अप्रैल और मई में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। अप्रैल में कंपनी की बिक्री 340 करोड़ रुपए की रही है। जबकि मई में यह बढ़कर 370 करोड़ रुपए हो गई है। कालागाटो की एक रिपोर्ट के अनुसार, बायजू के रोजाना के एक्टिव यूजर्स की संख्या में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लोगों को मजबूरन अपने घरों में कैद रहना पड़ा। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बायजू ऐप का खूब इस्तेमाल किया गया है

https://ift.tt/31kFRfo