कोरोना संकट को देखते हुए अब बैंकों ने गोल्ड लोन पर ब्याज दरों में 40 आधार अंकों तक की कमी की है। इससे अब गोल्ड लोन लेना पहले से ज्यादा सस्ता हो जाएगा। बैंक और नॉन‑बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (NBFC) सोने के प्रचलित मूल्य का 75 प्रतिशत तक ऋण प्रदान करते हैं। फिलहाल देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर्सनल गोल्ड लोन 7.75 फीसदी सालाना ब्याज पर दे रहा है।


वैल्यू का 75 प्रतिशत ताज मिलता है लोन
गोल्ड लोन देने वाले संस्थान में जाएं। अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट दें और वैल्यूएशन के लिए गोल्ड की ज्वेलरी दें। वेल्यूएशन के बाद कंपनी आपको अधिकतम लोन अमाउंट और वर्तमान स्कीम के बारे में बताएगी। फिर आपकी दी हुई जूलरी के मूल्य का 75 फीसदी तक का लोन मिल सकता है। अगर आपको लोन एमाउंट कैश में चाहिए तो आप कैश में ले सकते हैं। या फिर अपने बैंक खाते में भी ले सकते हैं। पैसा कलेक्ट करने की रसीद अवश्य लें। ब्याज का नियमित रूप से पेमेंट करना चाहिए। मेच्योरिटी के समय बकाया राशि का भुगतान करें और अपनी ज्वैलरी को वापस लें।


सोने की शुद्धता के हिसाब से मिलता है लोन
गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति को उसके पास रखे सोने की शुद्धता को परखने के बाद मिलता है। आमतौर पर 18 से 24 कैरेट वाले सोने पर अच्छी खासी रकम मिलती है।


SBI पर्सनल गोल्ड लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर 20 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकता है। एसबीआई के अनुसार न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दरों के साथ बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्कों सहित सोने के गहने गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन का लाभ उठाया जा सकता है। इस पर आपको सिर्फ 7.75 फीसदी सालाना ब्याज देना होगा जो पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है। एसबीआई के अलावा कई अन्य वित्तीय संस्थाओं से भी गोल्ड लोन ले सकते हैं।

फिलहाल कौन सा बैंक किस रेट पर दे रहा लोन

NBFC या Bank ब्याज दर (% ) कर्ज की राशि (Rs में) अवधि (महीनों में)
मूथूट फाइनेंस 12 से 27 तक 1500 से शुरू 36
मणप्पुरम फाइनेंस 14-29तक 1500 से 1.5 करोड़ 12
आईआईएफएल 9.24-24 सोने की कीमत का 75 % 3-11 महीने तक
बैंक ऑफ बड़ौदा 3%+MCLR 25000-10 लाख 12
ICICI बैंक 10-19.67तक 10000-15 लाख 6-12 महीने तक
SBI 7.75 20000-20 लाख 36
Axix बैंक 14 25000-20 लाख 6 से 36 महीने तक
yes bank 12 25000-25 लाख 36
बंधन बैंक 10.99 से 18 10000 से शुरू 6 से 36 महीने तक
केनरा बैंक 9.95तक 10000 - 10 लाख 12


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gold loan becomes cheaper; Bank and NBFC cut gold loan interest rate by 40 basis points

https://ift.tt/30GzfHM