अगर आप मारुति सुजुकी की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आप 100 फीसदी तक गाड़ी फायनेंस करा सकेंगे। कार खरीदने के लिए लोन उपलब्ध करवाने के लिए कंपनी ने करुर वैश्य बैंक के साथ हाथ मिलाया है। इससे पहले मारुती ने इंडसइंड बैंक और ICICI बैंक के साथ भी इसी तरह का करार किया है।
बिना आय प्रमाण पत्र के मिलेगा लोन
मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि बैंक ने कार की ऑनरोड कीमत पर 100 फीसदी लोन मुहैया कराने की बात कही है। ब्याज की आकर्षक दरों के अलावा साझेदारी के तहतबैंक गैर-आय प्रमाण वाले ग्राहकों को लोन की पेशकश करेगी।
स्कीम से जुड़ी खास बातें
मारुति सुजुकी की इस स्पेशल स्कीम के तहत 6 महीने का हॉलिडे पीरियड भी है, जिसका मतलब इस दौरान ईएमआई नहीं भरना होगी। 84 महीने तक रिपेमेंट की सुविधा मिलेगी।
करूर वैश्य बैंक की देश में हैं 780 शाखाएं
22 राज्यों में करूर वैश्य बैंक की 780 शाखाओं के साथ 1,964 शहरों और कस्बों में मारुति सुजुकी के 3,086 कार रिटेल आउटलेट्स का नेटवर्क है। इससे पहले मारुति ने इंडसइंड बैंक और ICICI बैंक के साथ करार किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2YPHr6h
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.