अमेजन इंडिया ने गुरुवार को देश के 35 से ज्यादा शहरों में अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की है। इस वैश्विक डिलीवरी प्रोग्राम को जून 2019 में लॉन्च किया गया था और इसका लक्ष्य पार्ट टाइम काम का अवसर पैदा करना था। इस प्रोग्राम के तहत लोग पार्ट टाइम काम करकेपैकेजेस की डिलीवरी कर प्रति घंटा 120 से 140 रुपए कमा सकते हैं। बता दें कि जून 2019 में लॉन्च हुआ यह प्रोग्राम तीन शहरों तक ही सीमित था, लेकिन अब इसे 35 शहरों तक पहुंचाया गया है।
मेट्रो शहरों और नॉन-मेट्रो शहरों में पार्ट टाइम जॉब का मौका
इस प्रोग्राम के तहत, मेट्रो शहरों और नॉन-मेट्रो शहरों, जैसे रायपुर, हुबली, ग्वालियर और नासिक आदि में अमेजन ने लोगों के लिए पार्ट-टाइम के लिए काम का अवसर तैयार किया है। अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के विस्तार से कंपनी की डिलीवरी क्षमता बढ़ाने से ऐसे समय में और मदद मिलेगी। क्योंकि देशभर के काफी सारे ग्राहक अपने घर पर उत्पादों की सुरक्षित आपूर्ति के लिए अमेजन इंडिया की सेवाओं पर निर्भर हैं।
नौकरी से निकाले गए लोगों के लिए मददगार साबित
अमेजन इंडिया के डायरेक्टर प्रकाश रोचलानी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में हमें अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के लिए हजारों ऐसे लोगों से बेहतरीन रिस्पांस मिला है, जिन्हें अमेजन के ग्राहकों को डिलीवरी कर लाभ पहुंचा है। अमेजन फ्लेक्स के पार्टनर्स पार्ट टाइम काम के अवसर का आनंद उठाते हैं। साथ ही खाली समय में कमाई करते हैं। खासकर इस समय, जब लॉकडाउन के प्रभाव से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, लोगों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा गया है, उनके लिए यह मददगार साबित होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2UTEwIz
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.