सोमवार को सोना पिछले एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कोरोनावायरस की बढ़ती चिंता के बीच सोने की मांग ग्लोबल मार्केट में तेजी से बढ़ रही है।
आज ट्रेडिंग के दौरान अमेरिकी वायदा बाजार में 0650 GMT (12:20 PM) पर सोने का भाव 0.7% बढ़कर 1,764.50 डॉलर हो गया। इससे पहले 18 मई को सोने का भाव 0.5% बढ़कर 1,751.63 डॉलर प्रति औंस हुआ था।
शेयर बाजारों पर दवाब
सीएमसी मार्केट्स के चीफ स्ट्रेजिस्ट माइकल मैकार्थी ने कहा, "सामान्य जोखिम उठाने की वजह से बाजार को मदद मिल रही है। हम इस वक्त शेयर बाजारों पर दबाव देख रहे हैं। संक्रमण की दर लगातार बढ़ने से और विकास थमने से बाजार लगातार चिंतित है। ऐसे में सोने को फायदा मिल रहा है।"
बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने रविवार को ग्लोबल कोरोनावायरस मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। अमेरिका और अन्य जगहों में बढ़ते संक्रमणों ने एक क्विक इकॉनमी रिकवरी की उम्मीदें जगाई और जोखिमपूर्ण स्थिति के लिए निवेशकों को अपनी तरफ खींचा।
इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दो अधिकारियों ने कोरोनावायरस की वजह से आर्थिक सुधार के निराशाजनक रहने की आशंका जताई है। उन्होंने इस बात की भी चेतावनी दी है कि यदि इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं लगा, तो बेरोजगारी दर फिर से बढ़ जाएगी।
चांदी और प्लेटिनम भी उछले
एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 2% बढ़कर 1,159.31 टन हो गई। जबकि सटोरियों ने COMEX सोने और चांदी के अनुबंधों में 16 जून वाले सप्ताह तक तेजी से वृद्धि की। दूसरी तरफ, चांदी 1.5% बढ़कर 17.86 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर रही। पैलेडियम 0.1% की गिरावट के साथ 1,908.08 डॉलर पर बंद हुआ। जबकि प्लेटिनम 0.8% उछलकर 812.27 डॉलर पर रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3dmZJ42
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.