एडिडास (Adidas) ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए री-यूजेबल 'फेस कवर' को लांच किया है। यह फेस कवर दो वैरिएंट में हैं। इसके 3 पैक की शुरुआती कीमत 699 रुपए है।
हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकेंगे
एडिडास इंडिया के सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर मनीष सपरा ने बताया कि यह प्रोडक्ट ड्राॅपलेट से वायरस और कीटाणुओं के संक्रमण को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह संक्रमण रोकने में अधिक प्रभावी है। एडिडास ने अपने प्रोडक्ट रेंज में शामिल करने के लिए रीयूजेबल फेस कवर के डिजाइन और सप्लाई चेन की निर्बाध आपूर्तिकर रही है। ये मेडिकल-ग्रेड मास्क नहीं हैं, पर मेडिकल-ग्रेड मास्क की कमी दूर करेंगे। कंपनी ने कहा इसे हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।
जानिए री-यूजेबल 'फेस कवर' की खासियत-
- प्राइमग्रीन फैब्रिक- अधिक असरदार रीसाइकल फैब्रिक, वर्जिन प्लास्टिक रहित
- 2 लेयर फैब्रिक के साथ स्ट्रेचेबल इयर स्ट्रैप ताकि कसा होने के साथ आराम भी देगा
- रीयूजेबल और 60 डिग्री तापमान पर डिटर्जेंट में धो सकते हैं
- ओल्ड ऐजऔर किड्स के लिए सभी साइज में उपलब्ध
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2N40mVm
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.