देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी और अंतिम (मार्च) तिमाही में 697.20 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल समान अवधि में बैंक को 4,749.64 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इससे पहले दिसंबर तिमाही मे बैंक को 492.28 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

वित्त वर्ष 2019-20 में 14,739 करोड़ का मुनाफा

शेयर बाजारों को दी सूचना में पीएनबी ने कहा है कि उसे पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में 14,739 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इसमें 37.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में बैंक ने 4901.31 करोड़ के बैड लोन का रिव्यू के लिए प्रावधान किया है। इसमें 51.33 फीसदी की कमी आई है। पिछले साल समान अवधि में बैंक ने 10,071.11 करोड़ रुपए के बैड लोन का रिव्यू के लिए प्रावधान किया गया था।

चौथी तिमाही में 16,388 करोड़ रुपए की आय

बैंक के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 16,388 करोड़ रुपए रही है। एक साल पहले समान अवधि में बैंक की आय 14,725.13 करोड़ रुपए रही थी। बैंक का बेसिल-3 नियमों के तहत कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 14.14 फीसदी रहा है। एक साल पहले समान अवधि में यह रेशियो 9.73 फीसदी रहा था।चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 11.4 फीसदी बढ़कर 4,678 करोड़ रुपए रही है। अन्य आय 33.87 फीसदी बढ़कर 2529.34 करोड़ रुपए रही है।

ग्रॉस एनपीए 14.21 फीसदी रहा

बैंक ने कहा है कि मार्च तिमाही के अंत में ग्रॉस एनपीए ग्रॉस एडवांस का 14.21 फीसदी रहा है। एक साल पहले समान अवधि में यह 15.5 फीसदी था। इस प्रकार बैंक के ग्रॉस एनपीए में भी गिरावट आई है। पूरे वित्त वर्ष में बैंक डिपॉजिट 4.14 फीसदी बढ़कर 7.04 लाख करोड़ रुपए रहा है। एडवांस भी 3.06 फीसदी बढ़कर 4.72 लाख करोड़ रुपए रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चौथी तिमाही में बैंक ने 4901.31 करोड़ के बैड लोन का रिव्यू के लिए प्रावधान किया है। इसमें 51.33 फीसदी की कमी आई है।

https://ift.tt/314jxGH