जेफ बोजोस की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अब भारत में अल्कोहल की डिलीवरी शुरू करने जा रही है। अमेजन इसकी शुरूआत पश्चिम बंगाल से करेगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द बंगाल में अल्कोहल की होम डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि अमेजन के अलावा बिगबास्केट भी बंगाल में अल्कोहल की होम डिलीवरी की तैयारी में है। देश के कई शहरों में जोमैटो, स्विगी और बिगबास्केट जैसी कंपनियां अल्कोहल की डिलीवरी कर रही हैं।
अल्कोहल के रिटेल कारोबार के लिए अमेजन राज्य के साथ करेगी समझौता
शुक्रवार को जारी एक नोटिस में पश्चिम बंगाल में अल्कोहल के कारोबार का ऑनलाइन रिटेल व्यापार करने के लिए अधिकृत एजेंसी राज्य बेवरेजेस कॉर्प ने कहा कि अमेजन उन कंपनियों में से एक है जो रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य है।अमेजन के अलावा बिकबास्केट भी पश्चिम बंगाल में अल्कोहल की डिलीवरी करेगी।अमेजन को राज्य सरकार के साथ डील पर साइन करने के लिए बुलाया गया है। हालांकि, अमेजन और बिगबास्केट ने इस साझेदारी को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
देशव्यापी लॉकडाउन मेंसरकार ने शराब की बिक्री पर लोग लगा दी थी
आईडब्ल्यूएसआर ड्रिंक्स मार्केट एनालिसिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल में शराब का बाजार करीब 27.2 बिलियन डॉलर का है। ऐसे में अमेजन के लिए बड़ी चुनौती भी होगी। हालांकि कंपनी को भारी मुनाफा भी होगा। बता दें कि मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरानसरकार ने शराब की बिक्री पर लोग लगा दी थी। बाद में इस पर लगी पाबंदी हटा दी गई। पाबंदी हटने के साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी को मंजूरी दे दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2ASQbAs
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.