ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकोंको कई तरह के सुविधाएं दी हैं। इसके तहत अब बीमाधारक अगर अस्पतालकी जगह घर पर ही अपना इलाज कराता है तो इसका खर्च भी इंश्योरेंस में कवर होगा। इससे ऐसे ग्राहकों को बहुत लाभ होगा, जो किसी बीमारी के लिए अस्पताल के बजाए अपने घर पर सुरक्षित माहौल में इलाज करवाना चाहते हैं।
वेटिंग पीरियड 30 के बजाय 15 दिन
अब कोरोना संबंधी इनपेशेन्ट क्लेम्स के लिए नई पॉलिसियों पर वेटिंग पीरियड को घटाकर 15 दिन कर दी गई है। यह पहले 30 दिन थी। अच्छी बात यह है कि वेटिंग पीरियड में कमी के लिए प्रीमियम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह सभी हेल्थपॉलिसियोंपर लागू होगा।
कोविड-19 से सम्बंधित दावे में भी ‘नो क्लेम बोनस’
कंपनी कोविड-19 दावे के मामले में भी ‘नो क्लेम बोनस’ की पेशकश जारी रखेगी। यदि बीमित व्यक्ति कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होता है तो पॉलिसी में संचित अतिरिक्त बीमित राशि (एएसआई) प्रभावित नहीं होगी। इस प्रकार ग्राहकों को जरूरी वित्तीय राहत प्रदान की जा रही है। यह फायदा ICICI लोम्बार्ड की कंप्लीट हेल्थ इंश्योरेंस और हेल्थ बूस्टर स्कीम्स में दी गई है। अगर आप किसी तरह का क्लेम नहीं करते हैं तो कंपनियां आपको नो-क्लेम बोनस देती हैं।
149 में 25 हजार रुपए का कवर
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कोरोनावायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आया है। इस पॉलिसी को ग्रुप इंश्योरेंस मोड में लॉन्च किया गया है। इस पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस कंपनी किसी भी सरकारी ऑथराइज्ड सेंटर पर कोरोनावायरस टेस्ट के पॉजिटिव आने पर पूरी राशि का भुगतान करेगी। बीमा की राशि पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमारी के पता चलने पर एकमुश्त दी जाएगी। हालांकि, इसमें 14 दिन का शुरूआती वेटिंग पीरियड रहेगा। इस पॉलिसी का टेन्योर 1 साल तय किया गया है। लोम्बार्ड के कोविड-19 प्रोटेक्शन कवर में बीमा राशि 25 हजार रुपए है वहीं इसकर प्रीमियम 149 रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/37yFoXV
0 टिप्पणियाँ
We welcomes your opinion.