स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी ने राकेश झुनझुनवाला को इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एप्टेक शेयर्स के मामले में दी गई है। एप्टेक आईटी और एजुकेशन ट्रेनिंग कंपनी है। इस पर झुनझुनवाला और उनके परिवार का मालिकाना हक है। एप्टेक में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 24.24 फीसदी है जिसकी वैल्यू 160 करोड़ रुपए है। उनकी शेयर होल्डिंग्स 2005 से लगातार बढ़ी है।

देश के सबसे बड़े निवेशक हैं झुनझुनवाला

झुनझुनवाला शेयर बाजार में देश के सबसे बड़े निवेशक हैं। उनका करीबन 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश पोर्टफोलियो है। हाल के समय में उनके पोर्टफोलियो के कई शेयरों में भारी गिरावट दिखी है। सेबी एप्टेक में इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में झुनझुनवाला के परिवार की भी जांच कर रहा है। यह जांच पिछले चार सालों से चल रही है। माना जा रहा है कि सेबी इस मामले में झुनझुनवाला को जितना फायदा हुआ है, उसकी रिकवरी के लिए आदेश जारी कर सकती है।

यही नहीं, एप्टेक के दूसरे बोर्ड मेंबर भी जांच के घेरे में हैं। इसके अलावा रमेश दमानी और डायरेक्टर मधु जयकुमार से भी सेबी पूछताछ कर रहा है।

2016 में एप्टेक में हुई थी इनसाइडर ट्रेडिंग

सेबी फरवरी 2016 से सितंबर 2016 के बीच हुए कारोबार की जांच कर रहा है। पैसा वसूलने के लिए झुनझुनवाला का बैंक खाता सीज हो सकता है। सेबी ने कारण बताओ नोटिस में कहा है कि झुनझुनवाला पर कार्रवाई क्यों न हो, इसका कारण वे बताएं। सेबी के मुताबिक इस जांच में झुनझुनवाला की पत्नी रेखा, भाई राजेश कुमार, बहन सुधा गुप्ता और सास सुशीलादेवी गुप्ता का समावेश है। इन लोगों को इसी साल जनवरी में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

झुनझुनवाला की असेट मैनेजमेंट फर्म रेयर (राकेश रेखा) एंटरप्राइज के सीईओ उत्पल सेठ की बहन उष्मा सेठ को भी सेबी ने समन्स भेजा है। उष्मा एप्टेक के बोर्ड में डायरेक्टर हैं।

परिवार से पहले ही हो चुकी है पूछताछ
सेबी पहले भी झुनझुनवाला के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की ऑफिस में झुनझुनवाला दंपत्ति से घंटों पूछताछ कर चुका है। इनसाइडर ट्रेडिंग का मतलब जिनके पास कंपनी की अंदरूनी जानकारियां होती हैं वो उसके हिसाब से शेयर खरीदकर या बेचकर पैसा कमाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश की पत्नी और भाई ने ब्लॉक डील के जरिए एप्टेक के 7,63,057 शेयर 7 सितंबर को खरीदे थे। इसके तुरंत बाद शेयरों में अपर सर्किट लगा और ये शेयर 175.05 रुपए पर पहुंच गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राकेश झुनझुनवाला का शेयर बाजार में करीबन 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश का पोर्टफोलियो है

https://ift.tt/37zwjyn